सुशासन के राज्य में स्थानीय गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बाजार से लौट रही गांव एक किशोरी को अगवा कर 6 से अधिक संख्या में मनचलों युवक ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सघन छापेमारी कर सभी आरोपित को रात्रि में ही मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार आरोपितों में पाॅच सभी स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनगढ़ नाबालिग हैं । सभी दुष्कर्मी स्थानीय थाना क्षेत्र के बिषनुगढ़ और बकसोती गांव के रहने वाले हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने तत्काल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़िता अपने दादा के साथ शनिवार दोपहर गांव के बकसोती बाजार खरीदारी करने गई थी। कुछ दबंग नाबालिक लड़के बाजार से ही किशोरी को पीछा करने लगा। मनचले युवक किशोरी पर गलत फबतिय कसने लगे और अश्लील हरकत भी करने लगे। लड़कियां इन सब घटना देखकर अपना रास्ता स्वय बदल लिया इसी बीच किशोरी के दादा पीछे पड़ गए।
मौका देखते ही सभी मनचले युवक ने नदी पार कर रही युवती को पकड़ लिया और सभी आरोपितों ने अंजाम दीया।
2 घंटों तक मनचलों ने किशोरी युवती को अपने कब्जे में रखा और अचेत अवस्था में उसे छोड़कर सभी आरोपी भाग गए। गांव के ही एक बुजुर्ग महिला ने युवती को अर्धनग्न अवस्था में देखा और उसे कपड़ा पहना कर घर पहुंचाई।
किशोरी पीड़िता द्वारा अपनी आपबीती जाने के बाद स्वजनों ने दूसरे प्रदेश में रह रहे पिता को तुरंत सूचना दी पिता ने तत्काल गोविंदपुर थाना को फोन कर सूचना दी प्रशासन हरकत में आया और पीड़िता का ब्यान लेकर चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल ले गई।