भीषण हादसा हो गया यूपी के गोंडा जिले में। बहराइच से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं को लेकर गाड़ी खाई में गिर गई। भयंकर हादसे में 4 लोग की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटनास्थल पर गोंडा के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन लगभग 45 लोग बैठकर प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे ।वही बीच रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पिकअप वैन गिर गया जिसमें एक किशोर सहित चार लोगों की मौत हो गई। कई व्यक्तियों घायल हैं कुछ की स्थिति बेहद नाजुक है। जिन्हें बगल के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन बहराइच से प्रयागराज जा रहे थे मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी लोगों में मातम फैल गई ।घटना से परिवार लोग काफी आहत और घबराए हुए हैं।
इसके पहले कानपुर में भी एक सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।