भयंकर हादसा होने से बची बिहार के मधुबनी जिला में।रहिका बेनीपट्टी मुख्य मार्ग पर अचानक चलती हुई बस में आग लगी। बस में बैठे सवारी को पता चलता तब तक अग्नि विकराल रूप धारण करने लगा। आव देखा न ताव सभी यात्री आनन-फानन में बस से बाहर भागे और खुद को सुरक्षित कर लिया। तब तक आग ने पूरी सवारी गाड़ी को जलाकर खाक कर दिया और गाड़ी आग के हवाले हो गया।
समाचार सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि बस मधुबनी से बेनीपट्टी के जटही के लिए खुली थी। bus जब रास्ते में रुकी रहिका के पास उसके बाद बेनीपट्टी की ओर बढ़ रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब यात्रियों को लेकर पैना मोड़ के पास पहुंची तो अचानक बस के इंजन से धूआ सामने आने लगा इंजन में आग लग देख बस के चालक व खलासी बाहर तत्काल निकले चालक और बस के खलासी ने यात्रियों से गुहार लगाई कि आप लोग बस के बाहर निकले ने की अपील की और अपनी जान बचाएं।
जानकारी के अनुसार बस में उस समय 25 से 35 के बीच में सवारी यात्री थे ।जब यात्री समझ पाए कि बस में भयंकर आग लग चुकी है तो आनन-फानन में बाहर भागे। हालांकि सभी यात्री बस से सुरक्षित बाहर निकल आए परंतु आग ने पूरी तरह से गाड़ी को अपने चपेट में ले ली और गाड़ी धूंधू कर जल गई। सूत्रों से यह भी पता चल रहा है कि सवारी यात्रियों का सामान अंदर ही छूट गया जो आग के हवाले हो गया।
वाहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पा लिया। यह भी बताया जा रहा है कि आग में बस पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।