देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना तय है। इसलिए रैली रोड शो करने पर चुनाव आयोग प्रतिबंध लगाने की वजह से प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं ।भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भारत की गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं ।इसी कड़ी में अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 31 जनवरी से वर्चुअल प्रचार की प्रारंभ करने वाले हैं। वह 5 जिलों में 51 विधानसभा के लोगों से जन चौपाल करेंगे जिसकी तैयारी भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से कर रही है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में पहली वर्चुअल रैली” जन चौपाल” की शुरुआत सोमवार को होगी। रविवार को रैली की तैयारी के लिए अंतिम रूप दे दिया गया है।
प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रैली के प्रसारण के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बनाए गए वर्चुअल रैली स्टूडियो का निरीक्षण भी किया। पश्चिम यूपी के 5 जिले की 21 विधानसभा के 100 मंडलों पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे तौर पर हजारों लोग सम्मिलित होने की संभावना है।
CM Yogi आगरा और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से रैली में जुड़ेंगे।
प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली की प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि ‘जन चौपाल’ रैली की जानकारी देते हुए कहा कि नकुड, बेहट, सहारनपुर नगर, देवबंद गंगो और रामपुर मनिहारान आदि विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर पीएम मोदी का कार्यक्रम सीधे दिखाया जाएगा ।इसके अतिरिक्त शामली की कैराना ,थानाभवन और शामली में वर्चुअल रैली के प्रसारण के लिए प्रबंध किए गए हैं।
वर्चुअल रैली के लिए बागपत में भी बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना ,पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में जन चौपाल रैली की प्रसारण को देखने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे और मौजूद भी रहेंगे।
पीएम मोदी के वर्चुअल रैली की खास बातें अनूप गुप्ता ने बताया कि इन 5 जिलों में संगठन मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से यह प्रसारण किया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइन के आधार पर हजारों लोग सीधे जन चौपाल रैली के माध्यम से जुड़ेंगे ।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग शारीरिक दूरियां के साथ 500- 500 की संख्या में कुल 49 हजार लोग सीधे “जन चौपाल “का प्रसारण देखेंगे। इन जिलों के बूथ पर शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख लाभार्थी, और आम जन को टेलीविजन के माध्यम से रैली दिखाने का प्रयास किया गया है।
स्मार्टफोन धारकों को भेजे जा रहे हैं लिंक प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बताया कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिए लिंक भेजे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश भर में कार्यकर्ताओं और आमजन में भी प्रधानमंत्री की विभिन्न माध्यमों से यह संदेश सुना सकेंगे।