संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है संसद के दोनों सदनों में शुरुआती दो दिन शून्यकाल प्रश्नकाल नहीं होंगे ।महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को अभिभाषण से सत्र की प्रारंभ करेंगे।
बजट सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला में रविवार शाम को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र की व्यवस्थाओं का पूरी तरह से जायजा लिया। सभी सांसदों से सत्र शुरू होने से 48 घंटा पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का आग्रह किया।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक प्रश्न के उत्तर में अधिकारियों को सूचित किया कि 7 दिनों के होम क्वारटीन के बाद भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार किसी भी परीक्षण की आवश्यकता नहीं है।
वैश्विक कोरोना काल के साथ-साथ यह बजट देश में 5 राज्य में हो रहे चुनावी माहौल में शुरू होने जा रहा है। इसलिए पांच राज्यों में हो रहे चुनाव हो और किसान संगठनों की सक्रियता का असर भी बजट सत्र के पहले चरण में पढ़ना तय माना गया है केंद्रीय बजट 2022 को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 1 फरवरी को सुबह 10:10 पर होने वाली है।
रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से प्रारंभ होगी सत्र की। सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र में संसद के दोनों सदनों में शुरुआती 2 दिन शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होंगे। महामहिम राष्ट्रपति संसद के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के सदस्यों को संबोधित करेंगे 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वर्ष 2022 -23 सरकार का बजट पेश करेंगे।
यह भी बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दो पारियों में चलेगी ।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को बजट पेश करेंगे। बुधवार से राष्ट्रपति का अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी। इसके लिए 4 दिन का समय निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।
माना जा रहा है कि संसद का बजट सत्र काफी शोरगुल व हंगामेदार होने की संभावना है। विपक्षी दल कांग्रेस ने बजट सत्र में कोरोना प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज, महंगाई, बेरोजगारी, पेगासस, किसान से जुड़े मुद्दे चीन के सीमा पर जारी गतिरोध अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का कठोर फैसला किया है।