अगामी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से संबंधित निर्वाचन आयोग ने सभी एग्जिट पोल पर 10 फरवरी को सुबह 7:00 से 7 मार्च की शाम 6:00 बजे तक तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है।
यूपी चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी Ajay Kumar Shukla ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एग्जिट पोल कराने ,प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इसके पब्लिकेशन या इसके प्रचार पर 10 फरवरी को सुबह 7:00 से 7 मार्च को शाम तक 6:30 तक प्रतिबंध तत्काल लगा दिया है। इसमें कहा है कि आदेश को उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 2 साल की जेल की सजा या जुर्माना दोनों हो सकता है।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होंगे 403 विधानसभा सीटों के लिए। फर्स्ट पेज का मतदान 10 फरवरी और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा 10 मार्च को मतगणना की जाएगी।