आज दिनांक 17 जनवरी 2022 को दिन सोमवार को समावेशी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के गृह जनपद जिला नालंदा के थरथरी प्रखंड में मृदुभाषी, शालीन, ओजस्वी प्रतिभा के तेजस्वी वक्ता ,सबो के बीच सर्व सुलभ, सर्वप्रिय एवं लोकप्रिय अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका के द्वारा थरथरी प्रखंड में कमजोर, वंचित ,शोषित पीड़ित, मूक बधिर और दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण किया गया। प्रखंड में पछुआ हवा चलने से कंनकनी, ठिठुरन, एवं व्यापक ठंड से परेशान गरीब, मुक बधिर एवं दिव्यांग जनों को अंचलाधिकारी के द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग से कंबल दिया गया है।
अंचलाधिकारी के द्वारा पूर्व में भी प्रखंड के सार्वजनिक जगहों पर अलाव की भी व्यवस्था किया गया है । जिससे गरीबों को जगह -जगह पर अपनी ठिठुरन एवं कंनकनी से राहत मिले और सकून की नींद ले सके।

लोकप्रिय अंचलाधिकारी अपने प्रखंड में जनता दरबार लगाकर बारी-बारी से आम जनों एवं जनहित की समस्याओं को त्वरित निष्पादन भी करती है।गरीबों को सरकार के तरफ से मिले सुविधाओं को मुहैया कराने का कार्य भी करती हैं। अंचलाधिकारी के द्वारा जमीन संबंधित कार्यों का निष्पादन भी समय पर किया जाता रहा है।
लोकप्रिय अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका के द्वारा कंबल वितरण का कार्य आमजन एवं प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवी सहयोग से यह कार्य किया गया है।
गरिमा गीतिका जबसे अंचल में पदभार ग्रहण किया तब से जनता के कार्य में लगी रहती है। इनके कार्य से आम, आवाम ,खास ,गरीब ,दलित, वंचित ,शोषित ,पीड़ित बेहद खुश रहते हैं। खास करके कुछ तथाकथित बिचौलियों एवं दलालों से काफी दूरी बनाकर रहती हैं ।इनके सामने दलाल एवं बिचौलियों को अंचल में कोई प्रवेश नहीं है जिससे कुछ लोग नाराज भी रहते हैं। आए दिन यही दलाल एवं बिचौलियों इनको मानसिक प्रताड़ित भी करते हैं।

अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका जिले में कोई भी प्रखंड में आग, अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया था तब वह अपने प्रखंड में अपने गरीबों एवं कमजोर वर्गों के लिए अलाव का व्यवस्था की थी। और अब जाकर वह दिव्यांग जनों के बीच कंबल का वितरण भी कर रही है जिले का यह पहला प्रखंड है जहां यह सब व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी के उपाध्यक्ष हिर्दय यादव एवं प्रखंड के सभी प्रतिनिधि आम जनता, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।