राजधानी पटना में टीका एक्सप्रेस पटना नगर निगम के वार्डों में घूमा है। 30 टीमों ने कुल 1511को घूम -घूम कर टीकाकरण किया।
टीका एक्सप्रेस द्वारा 15 से 18 आयु 12 तथा 7 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दिया जा रहा है।
पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह कई टीकाकरण केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया पटना नगर निगम क्षेत्र के बांकीपुर अंचल में 411 ,अजीमाबाद अंचल में 265, कंकड़बाग में 245, न्यू कैपिटल में 205 ,पाटलिपुत्र अंचल में 204, पटना सिटी अंचल में 181 लोगों को टीका लगाया गया।
पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह बताया कि पटना नगर निगम के सभी कर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में है इसलिए बेबी बूस्टर डोज ले सकते हैं।
बूस्टर डोज भी दी पटना नगर निगम के वार्डो में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के अलावा फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, 60 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को बूस्टर डोज दिया गया ऐसे लोगों को बूस्टर डोज दिया गया जिन्हें दूसरे डोज के लिए 9 माह बीत चुके हैं।
जिला अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण टीकाकरण का कार्य वर्क प्लान के अनुरूप सभी अंचलों में शुरू हुआ है। इस प्रकार के टीका की व्यवस्था की गई है इस क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह
रामकृष्ण मिशन एवं हिंदी साहित्य सम्मेलन कदमकुंआ मैं टीका एक्सप्रेसवे द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया आम लोगों से फीडबैक प्राप्त किया ।और लोगों से हाल-चाल भी ली कोरोना बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था बिहार सरकार के द्वारा की गई है।
समाचार एजेंसी ने बताया कि होम आइसोलेशन टैसिंग सेल द्वारा रविवार को 971 लोगों से बातचीत कर हालचाल पूछा गया। अब तक 12770 लोगों से बातचीत की गई है। इस क्रम में रविवार को हिंदी भवन सभागार में हीट एप के तकनीकी पहलू के बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कर्मियों को डाटा एंट्री करने तथा अपडेट करने की प्रणाली की जानकारी भी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा होम आइसोलेशन में कार्यरत कुल 70 कर्मियों को संबोधित किया गया और प्रतिदिन मरीज से बात करने का सख्त हिदायत दी गई।