उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में ए आई एम आई एम प्रमुख ओवैसी ने सोमवार को बताया कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।
उत्तर प्रदेश में ए आई एम आई एम प्रमुख विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नौ सीट की सूची जारी कर दी है। ये उम्मीदवार हैं हापुड, मेरठ ,सहारनपुर ,बरेली और गाजियाबाद जिले की सीटों पर खड़े किए गए।
ए आई एम आई एम सुप्रीमो ओवैसी ने सोमवार को मीडिया वालों से हैदराबाद में बताया कि उनकी पार्टी आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी साथ ही उन्होंने पार्टी के चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी अपनी बात कही है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर चलते हुए वर्चुअल रैली करेगी और इसके लिए उसने सभी प्रबंध भी किए हैं
2017 के विधानसभा चुनावों में ए आई एम आई एम ने यूपी की 35 सीटों पर चुनाव लड़ा था और तकरीबन 2लाख वोट पाए थे।