पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविदास जयंती के मद्देनजर चुनाव आयोग से मांग की थी 6 दिनों के लिए टालने का आग्रह किया था। तत्पश्चात बीजेपी और बसपा समेत अन्य पार्टियों ने भी एक चरण में होने वाले चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया था।
पंजाब में मतदान की तारीखें आगे बढ़ा दी गई है। अब पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार सुबह की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
दरअसल यह बात है कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को मतदान होना था और 10 मार्च को मतगणना होना था ।वही 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है गुरु रविदास जयंती पर पंजाब के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग वाराणसी जाते हैं।
इसी कारण सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से मतदान को टालने की मांग तेज हो रही थी। अब पंजाब चुनाव के लिए अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगा नामांकन पत्र 1 फरवरी तक भरे जाएंगे 4 फरवरी तक उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट बन जाएगी।
इसके पूर्व में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से पंजाब में मतदान 6 दिन टालने का आग्रह किया था। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान टालने की मांग की थी।
ऐसे में यदि राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट देने के अधिकार से वंचित रह जाएंगे ऐसे में भाजपा पंजाब चुनाव आयोग से राज्य में 14 फरवरी को होने वाले मतदान को कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग करती
है।
16 फरवरी को है गुरु रविदास जी 645 वी जयंती। पंजाब में 32 फ़ीसदी अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 641 वी जयंती है ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। यह स्थान उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है ।लोग 13-14 फरवरी से ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए रवाना हो जाएंगे ।14 फरवरी को वोटिंग के विरोध में राजनीतिक पार्टियां के अलावा अनुसूचित समाज भी आ गया था ।सोमवार को रविदास जयंती संगठन ने जालंधर जम्मू नेशनल हाईवे पर दसूहा में मतदान टालने की मांग को लेकर भारी जाम लगाया था।