ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसी एमआई ने 5 गंभीर चेतावनी जारी की है कि एक कथित चीनी एजेंट ने संसद में घुसपैठ की है ब्रिटेन की राजनीति में दखल देने के लिए।
सूत्रों के हवाले से Mi5 से आई चेतावनी में कहा गया है कि क्रिस्टीन चिंग कुइ ली ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए मौजूद और भावी सांसदों के साथ’ संपर्क बनाया’
इसके बाद उन्होंने राजनेताओं को डोनेशन दिए जिसके लिए चीन और हांग-कांग से पैसा आता था। Mi5 की एक लंबी और अहम जांच के बाद यह बात सामने आई है।
सूत्रों के हवाले से पता चला है क्रिस्टीन चिंग कुइ ली ने लेबर पार्टी के ओवरी गार्डनर को फंड मुहैया कराया था उन्होंने विगत 5 साल में 20 हजार पाउंड की राशि दी थी। लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने सुरक्षा एजेंसी को हमेशा इसकी जानकारी दी थी।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि लिबरल डेमोक्रेट नेता सर ऐड देवी का 5हजार पाउंड लगभग ₹5 हजार डोनेशन दिया था ।लेकिन उन्होंने कहा कि पैसा उनके स्थानीय संघ ने स्वीकार किया था और वह इसके लेकर चिंतित भी नहीं थे सदा इसकी जानकारी मैं देता रहा।
गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के लिए इस तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप करना और सांसदों को निशाना बनाना बेहद चिंताजनक और गंभीर विषय है।