राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में सुबह-सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस कमिश्नर राजेश अस्थाना ने बताया कि एक आईईडी बरामद किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि लावारिस बैग मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को पूर्व दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा । और तत्काल आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि किसने यहां रखा है और इसके पीछे उद्देश्य क्या है। स्थानीय पुलिस से इस मामले की अभी जांच में जुटी हुई है ।गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में आईईडी मिलना पुलिस प्रशासन महकमे में भारी हड़कंप है।
पूरे इलाके को घेराबंदी कर दी गई है बम की सूचना मिलने के बाद इलाकों को पुलिस प्रशासन के द्वारा घेराबंदी की गई और मार्केट को आम लोगों से खाली करा लिया गया। पुलिस के साथ ही एन एस जी आईवी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि वहा बम कहां से आया है और कौन इसे यहां रख कर गया इस बारे में पुलिस गंभीर जांच कर रही है।
Delhi Police ने मामले को जानकारी देते हुए बताया कि 10:20 पर एक पीसीआर कॉल मिली थी ऐतिहात के मद्देनजर सारे दुकान को चालू कराया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फूल मंडी में सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप और कोहराम मच गया। पहले से ही बैग के अंदर बम होने की आशंका जताई जा रही थी।
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मिले संदिग्ध आईडी बम खबरों की मानें तो इस एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय करने का काम किया गया है। बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी पहले ही कर दिया था।