चुनाव आयोग ने कातिल कोरोना के बढते संक्रमण बेलगाम रफ्तार को देखते हुए पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव पर आयोग ने बड़ा फैसला किया है।
चुनाव आयोग ने रोड शो और रैली जैसी सियासी गतिविधियों पर सख्त पाबंदी बढ़ा दी है चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक पाबंदी बढ़ाई हैं। इससे पहले 15 जनवरी तक रोक लगा रखी थी आयोग ने।
चुनाव आयोग ने कहा कि 22 जनवरी को फिर स्थिति की समीक्षा करेंगे।तब तक राजनीतिक दलों डिजिटल प्रचार करना होगा चुनाव आयोग ने कहा कि इंनडोर सभागार में हॉल की क्षमता से आधे लोग की सभा की जा सकती है लेकिन अधिकतम 300 लोग ही वहां मौजूद रह सकते हैं।
राजनीतिक दलों को आगाह किया गया है कि वह कोबिड गाइडलाइन का पालन करें ।राज्य और जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त ताकीद की गई है। कि कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं और जनता की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखें ।वही ऑब्जर्वर से कहा गया है कि वे मुस्तैद रहें और जनता की नजरों में रहें ताकि जनता को पता रहे कि उनपर निगाह है।