मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शनिवार को तकरीबन 3 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के बावजूद प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं दिख रही है।
माघ मेला प्रशासन से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में बच्चे ,बुजुर्ग ,समेत श्रद्धालु सुबह से ही लगातार आ रहे थे दोपहर 2:00 बजे तक करीब 3 लाख लोगों ने गंगा में स्नान किया है।
इससे पहले शुक्रवार को मकर संक्रांति के पर्व पर करीब 6,5लाख लोगों ने प्रयागराज गंगा में डुबकी लगाई थी ।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर यहां सावधानी बरती जा रही है कुल 25 कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं।
यहां तक कि मेला ड्यूटी पर जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनमें से कई कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले हैं प्रयागराज जिला प्रशासन ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि मेला में आने वाले सभी लोगों के लिए नेगेटिव rt-pcr रिपोर्ट जरूरी है।
यह रिपोर्ट 48 घंटे पुरानी नहीं होनी चाहिए ।यह भी कहा गया है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ में आएं और को भीड़ ने नियमों का पालन करें ।तैयारियों की बात करें तो 50 बेड के 2 अस्पताल 12 हेल्थ कैंप और 10 इलाज केंद्र मेला क्षेत्र में बनाए गए हैं ।केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।