उत्तर प्रदेश सरकार से एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। आयुष विभाग के राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी ने अपना त्यागपत्र सार्वजनिक किया है
उन्होंने अपने इस्तीफा में लिखा है कि जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों,किसानों, शिक्षित बेरोजगारों ने बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी उनकी उपेक्षा के कारण में आज योगी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।
सूत्रों से पता चल रहा है कि सहारनपुर की नकुड सीट से भाजपा विधायक धर्म सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सुरक्षा छोड़ दी है।
आए दिन यूपी भाजपा में इस्तीफे का सिलसिला जारी है मानो बाढ़ से आई हुई है।
यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री और बसपा से बीजेपी में आए स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद कुछ विधायक और मंत्री पार्टी और सरकार को जल्द में अलविदा कर चुके हैं। हालांकि सैनी ने साफ नहीं किया है कि वह किस दल में जा रहे हैं लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक उनके साथ तस्वीर पोस्ट की है।
Akhilesh Yadav ट्वीट में लिखा है “सामाजिक न्याय के एक और योद्धा डॉक्टर धर्म सिंह सैनी जी के आने से” सबका मेल मिलाप मिलन कराने वाली हमारी सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को और भी उत्साह व बल मिला है ।सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन 22 में समावेशी सौहार्द की जीत सुनिश्चित है।”
इसके पहले पद छोड़ने वाले एसपी मौर्य और दारा सिंह चौहान के साथ भी सपा सुप्रीमो अखिलेश ने सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक तस्वीर साझा की है।