भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों एवं लांच पैड में 350 से 400 आतंकवादी घुसपैठ के फिराक में बॉर्डर पर बैठे हैं। हालांकि सेना पूरी तरह से मुस्तैद और चौकसी कर रहा है।
सेना के वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरवणे ने बुधवार को यह बात कही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खुफिया स्रोतों से जानकारी मिली है कि पश्चिमी सेक्टर में सीमा पार आतंकी शिविरों में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं । हालांकि नियंत्रण रेखा से सर्दियों के दौरान घुसपैठ में कमी आ जाती है ।लेकिन जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा की तरफ से इस तरह का खतरा हमेशा बना रहता है।
पाकिस्तानी सेना के साथ गोलीबारी को विराम देने के लिए हुई सहमति के बाद पिछले वर्ष फरवरी के बाद उसके उल्लंघन की इक्का-दुक्का घटनाएं ही हुई है।
इससे स्थिति की कुछ हद तक सामान्य करने में सहायता मिली है लेकिन घुसपैठ का खतरा कम नहीं हुआ है अभी भी बना हुआ है।