अभी-अभी यूपी से एक बड़ी खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एमपी -एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। पूर्व मंत्री को उन्हें आगामी 24 जनवरी तक सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
यह मामला साल 2014 में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अदालत में हाजिर नहीं हुए। तो आप पर मुख्य दंडाधिकारी एमपी- एमएलए ने आरोपी पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्वक जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दिया है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यह को नया वारंट नहीं है। पहले से वारंट जारी था।
मंत्री ने पूर्व में हाईकोर्ट से 2016 से इस पर स्टे लगा रखा था। इसी 6 जनवरी को एमपी -एमएल कोर्ट ने मौर्य को 12 जनवरी को हाजिर होने को कहा था ।जब वह हाजिर नहीं हुए तो वारंट पूर्वत जारी कर दिया गया कर दिया गया।
उन्होंने सपा आधिकारिक तौर पर जवान नहीं की है।
आजतक से बातचीत में मौर्य ने कहा है कि 14- 15 तारीख को इस बारे में फैसला लेंगे।
स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी और बीजेपी के कद्दावर संसद संघमित्रा मौर्य ने कहा है कि उनके पिता ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा जरूर दिया है लेकिन उन्होंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन नहीं की है।
बदायूं संसद संघमित्रा ने कहा कि वो खुद बीजेपी में ही रहेगी अखिलेश संग आई स्वामी प्रसाद मौर्या की तस्वीर पर बेटी संघमित्रा मौर्य ने कहा कि ऐसी तस्वीर 2017 में भी समाजवादी पार्टी के लोगों ने जारी की थी।