सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए 4 सदस्य कमेटी की गठन किया गया है। इस कमेटी की अगुवाई एक्स जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी।
इस जांच कमेटी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के महानिदेशक, पंजाब में डीजी और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमेटी जितनी जल्द संभव है जांच रिपोर्ट पर कोर्ट ने कहा कि ऐसे सवाल है। जिन्हें एकतरफा जांच पर नहीं छोड़ा जा सकता है हमें स्वतंत्र निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है कमेटी इस बात की जांच करेगी की सुरक्षा में चूक कैसे हुई कौन इसके लिए जिम्मेदार हैं। और भविष्य में ऐसी चूक ना हो उसके लिए क्या कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
हालांकि पंजाब सरकार की ओर से गठित कमेटी पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल रोक लगा दी है ।5 जनवरी को पीएम मोदी के काफिले को पंजाब के फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर 10:15 मिनट तक रुकना पड़ा था। उस समय गृह मंत्रालय ने इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया था जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इससे साफ इनकार किया था।