चीन के 5 सैनिक विमान बुधवार को एक बार फिर ताइवान की सीमा में घुस गए जनवरी महीने से अब तक 9 बार कर चुका है ताइवान।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि नेशनल डिफेंस मंत्रालय ताइवान के हवाले से जानकारी दी गई है।
ए एन आई ने बताया कि इन 5 सैनिक विमानों में से चार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के सेनांग जे -16 लड़ाकू विमान थे जबकि एक शांकसी वाइ -8 एंटी -सबमरीन लड़ाकू विमान था।
खबरों के अनुसार इस सभी पांचों विमान ताइवान के एयर ADIZ के दक्षिण पश्चिम दिशा में घुस आए उसके बाद जवाब देते हुए अपने विमान भेजने के अलावा रेडियो संदेश भी जारी किए साथ ही उन विमानों का पता लगाने के लिए एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया।
ताइवान ने बताया है कि एक महीना तक 9 भाग चीन के 35 विमान ताइवान के सीमा पर घुस चुके हैं इनमें 23 लड़ाकू विमान थे जबकि 22 दूसरे प्लेन थे।
मालूम हो कि चीन का दावा है कि 2,4 करोड़ की आबादी वाला ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है इधर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश ताइवान पर कब्जा करने कि चीन के इरादों को लेकर चीन को बार-बार चेतावनी देते रहे हैं।