यह दर्दनाक घटना बरकाकाना बरवाडीह रेल खंड स्थित निंद्रा और मैकलुसकीगंज गंज रेलवे स्टेशन station के बीच ट्रॉली और टावर वैगन में टक्कर होने से तीन रेल कर्मियों की मौत हो गई। जबकि उस पर सवार अन्य लोगों की चोट भी लगी है।
इस रेल दुर्घटना में 2 लोग की मौत मौके पर हो गई एक की मौत इलाज के दौरान चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो गई ।वही घायलों का इलाज चंदवा पीएचसी में चल रहा है।
इस घटना के संबंध में विस्तृत बताया गया है कि निंद्रा और मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन के समीप पोल संख्या 168 / 5 के पास ट्रॉली एवं टावर वैगन टीआरडी की टक्कर हुई। ट्रॉली में सवार तीन रेलकर्मी को मौत हो गई जबकि उस पर सवार अन्य को चोट लगी है।
इस दुर्घटना में प्रिंस कुमार (कनीय अभियंता यूएसएफडी डालटेनगंज) निरंजन कुमार( ट्रैक मेंटेनर ग्राम हिलसा बिहार )और राज मुनि सिंह (पिता नानक सिंह लातेहार) की मौत हो गई है इस ट्रॉली में कुल 8 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि लाइन ब्लॉक से लेकर मैक्लुस्कीगंज और निंद्रा के बीच आप लाइन पर काम हो रहा था। मंगलवार की दोपहर ट्रॉली निंद्रा से टोरी स्टेशन की ओर आ रही थी। जबकि टावर वैगन निरीक्षण के लिए जा रही थी इसी दौरान दोनों में आमने सामने टक्कर हो गई।
इस हादसे में के संबंध में टोरी स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मैक्सअलीगंज और निद्रा स्टेशन के बीच आप लाइन पर ब्लॉक को लेकर काम हो रहा था। इसी क्रम में टोरी की ओर आने वालों के लिए टाॅली चली थी इसी बीच का कार्य निरीक्षण के लिए टावर बैगन भी उसी लाइन पर चली गई जिस कारण यह हादसा हुआ है ।इस घटना में 3 लोग की मौत हुई वहीं घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।