2021-22 Pro Kabaddi लीग के आठवें सीजन में मंगलवार(11जनवरी) को दो मैच खेले गए दोनों मैच में जीत हार का अंतर लगभग दोगुना रहा है।
पहला मुकाबला तेलुगू टाइटंस और गुजरात जॉइंट्स के बीच खेला गया। इसमें गुजरात टीम ने 18 पाॅइंट के अंतर से मैच जीता दोनों टीम का स्कोर 40 -22का रहा।
मैच में गुजरात टीम ने रेड से 23 और टेकल से 13 पॉइंट हासिल किए। तेलुगु टीम ने रेड से 16 पॉइंट ही बनाए। वही टेकल में कमजोर साबित हुए सबसे ज्यादा पाइंट गुजरात टीम के ऑलराउंडर राकेश ने बनाए उन्होंने 16 पॉइंट जुटाए और टीम को भारी विजय दिलाई। वहीं तेलुगु टीम के लिए रेडर रजनीश ने सबसे ज्यादा 12 पॉइंट हासिल किए हैं।
दूसरा मैच तीन बार की चैंपियन पटना पाइरटृस और यू -मुंबा के बीच खेला गया। इसमें पटना टीम 20 अंक के अंतर से जीत हासिल कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। पटना ने मुंबा की टीम को 43 -23 से शिकस्त दी।
पटना टीम ने रेडर 19 और टेकल में 18 पॉइंट हासिल किए ।पटना टीम के लिए डिफेंडर नीरज कुमार ने सबसे ज्यादा 8 पॉइंट बनाए उनके अलावा रेडर प्रशांत कुमार और सचिन कुमार ने 7-7 पॉइंट हासिल किए ।वहीं मुंबा के लिए रेड अभिषेक शर्मा ने 8 पॉइंट किए।
इस जीत के साथ पटना टीम टॉप पर काबिज हो गई है। टीम ने 18 में से 6 में जीत का 34 पॉइंट हासिल किए हैं। पटना टीम ने एक मैच हारा और ड्रा खेला है पॉइंट टेबल में दबंग दिल्ली टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। उसने 8 में से सिर्फ पांच मैच जीते और 32 पॉइंट हासिल किए हैं।