Punjab Congress प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व धुआंधार बल्लेबाज सिद्धू ने कहा कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। यह पंजाब के लोग तय करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपसे किसने कहा है कि हाईकमान सीएम बनाएगा पंजाब के लोग तय करेंगे कि कौन सी एम होगा ।जबकि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है ।10 मार्च के नतीजे आएंगे।
इस समय पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी है उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कांग्रेस पार्टी छोड़कर नई पार्टी बना चुके हैं। और भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर चुके हैं भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। उनका भारतीय जनता पार्टी से सीटों पर बातचीत जारी है।