स्वामी प्रसाद मोरिया के बाद भारतीय जनता पार्टी के तीन और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है ।पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायक हैं रोशन लाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भागवती सागर।
मौर्य समाज के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य जब इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे तो विधायक रोशनलाल वर्मा ने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की है रोशन लाल वर्मा शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक थे।
सभी नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 5 साल तक पार्टी में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और अब वे समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के बांद्रा से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति ने भी पार्टी छोड़ने का औपचारिक घोषणा कर दी ।उन्होंने भेजे अपने पत्र में बृजेश प्रजापति ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या उनके नेता हैं।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 5 वर्षों के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कोई प्राथमिकता नहीं दी है।
कानपुर के बिल्हौर से भारतीय जनता पार्टी विधायक भागवती सागर ने भी त्यागपत्र की घोषणा की प्रेस मुखातिब होते हुए कहा कि योगी सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जताई है।
इसके पहले योगी सरकार में कद्दावर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके साथ अपनी फोटो ट्वीट कर पार्टी में उनका स्वागत किया। दूसरी ओर स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि अभी और कई बीजेपी विधायक पार्टी जल्द छोड़ेंगे।
इधर दूसरी ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने घोषणा की है कि वह यूपी में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे ।उन्होंने कहा कि सपा और अन्य पार्टियों के साथ बातचीत के बाद वहां कुछ अपना उम्मीदवार भी उतार सकते हैं। अंत में शरद पवार ने दावा किया है कि बीजेपी के 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।