देश की राजधानी दिल्ली में आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने सभी निजी दफ्तरों बंद करने के आदेश दिए हैं। राजधानी में कातिल कोरोना के बढते संक्रमण मामले को देखते हुए तत्काल लिया गया फैसला है।
दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के निर्देश के मुताबिक सिर्फ इमरजेंसी सेवा के लिए ही प्राइवेट दफ्तर खुले रहेंगे साथ ही जो दफ्तर इस श्रेणी में है या खुले रहेंगे प्राइवेट दफ्तर को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई है दिल्ली में सभी बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।
बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के 19000 से ज्यादा मामले सोमवार को दिल्ली में दर्ज किए गए हैं पूरे देश में 168000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले के बीच दिसंबर के आखिरी सप्ताह से अब तक करीब 70 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे लोगों को समय से भारती करने और मरीजों का ध्यान रखने के लिए जरूरी से जरूरी सख्त कदम उठाएं।