178 तिलोई विधानसभा के भावी प्रत्याशी- लईक अहमद
तिलोई,अमेठी- समाजवादी पार्टी के युवा नेता लईक अहमद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से तालीम हासिल की और छात्र राजनिति मे 2008 से समाजवादी पार्टी के लिए लगन से कार्य कर रहे हैं|इस वक्त तिलोई विधानसभा में चर्चाएं काफी तेज हो चुकी भावी प्रत्याशी लईक अहमद की माने तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तिलोई विधानसभा से लईक अहमद का टिकट मिलना तय हो चुका है जिससे तिलोई विधानसभा में शियासत काफी गर्म हो चुकी हैं और जिस तरहा से तिलोई में लईक अहमद ने समाजवादी पार्टी को बढ़ाने का कार्य किया है शायद ये उसी का नतीजा है जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खुश होकर टिकट देने का मन बन चुके है

जिस प्रकार तिलोई विधानसभा में लईक अहमद ने समाजवादी पार्टी को बढ़ाने का कार्य तन मन व लगन से किया है उसी परिश्रम का फल है की जो लईक अहमद को मिलने जा रहा है और अगर बात करे तिलोई की जनता की तो तिलोई जनता ने भी पूरी तरह से मन बना लिया है की लईक अहमद के सर पर विजयी का ताज देखना पंसद कर रही है जिस प्रकार से लईक अहमद का तिलोई की जनता के प्रति प्यार मिल रहा है ये तिलोई विधानसभा के गली कूचों मे सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है जिस प्रकार से तिलोई विधानसभा की जनता की मांग हे की हमे बेदाग,कर्मठ, जुझारू,ईमानदार,शिक्षित व साफ छवि का नेता चाहिए तो इस बात पर लईक अहमद पूर्ण रूप से खरे साबित हो रहे हैं इसलिए बात तय है की विधानसभा सभा का चुनाव जीतना ज्यादा कठिन नही साबित होगा होगा क्योंकि जिस प्रकार से तिलोई जनता के दिलो में लईक अहमद ने छाप छोड़ दी है उससे ये तय मना जा रहा है लईक अहमद इस बार तिलोई विधानसभा से विजयी हासिल करेंगे इसलिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भावी प्रत्याशी लईक अहमद की मेहनत देख प्रसन्न हुए तभी अपनी मुहर भावी प्रत्याशी लईक अहमद के टिकट पर लगाने का पूरा मन बना चुके है
✍️असद हुसैन की रिपोर्ट