एक बड़ी खबर शामली जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट में कई दैनिक मजदूरों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन राहत और बचाव कार्य शुरू किया ।बताया जा रहा है कि विस्फोट से कई मजदूर के शरीर छत -विछत और चिथरे उड़ गए हैं जिससे लोगों में भय का माहौल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह धमाका बुटराड़ा गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में दोपहर को हुआ। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक गांव में सुनाई दी आवाज सुनकर गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़ते हुए पहुंचे और भयंकर विस्फोट की सूचना पुलिस विभाग को दी यूपी पुलिस मौके पर पहुंची हादसे की विस्तृत जानकारी ली और तत्काल उसके जांच के आदेश दिए
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक ए पटाखा बनाने के दौरान भयंकर विस्फोट हुआ है हादसे में कई मजदूरों के मारे जाने की आशंका भी है कुछ मजदूर घायल भी होने की सूचना मिल रही है।
सूत्रों से पता चला है कि बुटराडा गांव के रहने वाले रिजवान के पास फुलझड़ी बनाने का लाइसेंस मिला था ।इसी छोटे लाइसेंस की आड़ में अवैध रूप से बड़ा पटाखा बनाने का काम जोर-शोर से करता था। सोमवार की दोपहर करीब 1:00 बजे फैक्ट्री में भीषण भयंकर विस्फोट हो गया ।इस दौरान कई मजदूर पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे थे।
विस्फोटक होने के बाद मौके पर सूचना पाकर यूपी पुलिस पहुंची तो कई मजदूर के शरीर चित्थडे उड़े हुए थे और उनका लाश का टुकडा दूर-दूर तक फैला हुआ था। कुछ मजदूर घायल थे जिन्हें निकट के अस्पताल भिजवाया गया है कितने मजदूरों की मौत हुई है यह भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सका है जानकारी के लिए सूत्र लगे हुए हैं।