Goa के मंत्री माइकल लोबो ने दिया इस्तीफा अपने मंत्री पद से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भेज दिया है अपना त्यागपत्र। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अन पार्टियों से बातचीत हो रही है और एक सही निर्णय लेंगे।
मंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता नाराज है उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। माइकल लोबो ने कहा कि बीजेपी अब आम आदमी पार्टी की पार्टी नहीं रह गई। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी वो पार्टी नहीं रह गई जिसे मनोहर पारिकर ने बनाया था।
मंत्री लोगों ने हाल के कई दिन मैं और कई मौके पर खूल कर अपनी पार्टी की आलोचना की और जोरदार विरोध भी कीया था और उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के नज़दीकियों को एवं करीबियों को धीरे-धीरे किनारे किए जा रहा।
अगले महीने गोवा में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है गोवा में 14 फरवरी को मतदान है और यहां मतगणना अन्य राज्य के साथ 10 मार्च को होनी है।
Goa के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सांवत ने कहा है कि बीजेपी एक बड़ा परिवार है और पार्टी पूरी निष्ठा के साथ मातृभूमि की सेवा करता रहेगा। लालच और निजी फायदे के लिए इक्का-दुक्का दलबदल सुशासन के एजेंडे को रोक नहीं सकता है ।आए दिन बीजेपी पर लोग गंभीर मामले भी उठाते रहते हैं फिर भी बीजेपी में सभी लोग को मान सम्मान उचित तरीके से दिया जाता रहा है