पूरी दुनिया में अपनी खेल से आकर्षण करने वाले टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया का वीजा रद्द करने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जोकोविच को प्रवासन हिरासत केंद्र से छोड़ने को कहा।
गत सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने पहुंचे सर्बियाई के टेनिस स्टार खिलाड़ी जोकोविच को कोरोना वैक्सीनेशन ना होने के कारण वीजा रद्द कर दिया गया था। इसके बाद वाह इस लड़ाई को कोर्ट में ले गए थे।
उनके वकीलों की जिरह के बाद वीजा रद्द करने के मामले को जोकोविच जीत चुके हैं जज एंथिनी कैली ने जोकोविच के वीजा रद्द करने के ऑस्ट्रेलियाई प्राधिकरण के फैसले को जल्द खारिज कर दिया।
इससे पता चलता है कि अब उनका वीजा सही और वैध है और वह आस्ट्रेलिया में दाखिल हो सकते हैं और खेल भी रखते हैं।