पूरे देश में बीते 24 घंटा के दौरान मंगलवार को 1.68 लाख कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला है।
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक मंगलवार के आंकड़े सोमवार के मुकाबले 6.4 फ़ीसदी कम है। सोमवार को भारत में 1.7 लाख मरीज के मामले पाए गए थे।
कातिल कोरोना वायरस के कारण देश में 24 घंटा के दौरान 277 लोगों की मौत भी हुई है ।भारत में इस वायरस के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 4.84 लाख के पार जा चुका है।
कोरोनावायरस की तीसरी लहर में सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य प्रभावित है जहां पर सोमवार को 33,470 ने मामला का पता चला था और 8 मौत हो हुई थी इसकी सूचना है।
भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को बताया है कि देश में अब तक कुल69,31, 55, 280 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं वहीं सोमवार को 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए थे।