Karnatak के 33 वर्षीय युवक ने बैंक के ब्रांच में आग लगा दी वे कर्नाटक के हवेरी जिले के रहने वाले थे।
बात यह है की दरअसल बैंक ने युवक को लोन देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद युवक ने गुस्से में आकर पूरे ब्रांच में पेट्रोल छीट कर बैंक को आग के हवाले कर दिया वह बहुत गुस्से में था।
युवक वसीम अकरम मुल्ला पहले कई बैंकों से लोन लेने के प्रयास की थी ।लेकिन एक गैर सरकारी संगठन चलाने के लिए किसी भी बैंक ने उन्हें लो देने से साफ इनकार कर दिया था।
लोन ना देने के पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि मुल्ला का सिबिल स्कोर काफी कम था क्योंकि उन्होंने पहले भी कई बैंक से लोन ले रखे थे।
हावेरी पुलिस ने बताया इस बात से काफी दुख और नाराज था कि कई बैंक ने उन्हें लोन देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था। वह कई महीनों से लोन लेने के लिए बैंक में दर दर की ठोकर खा रहा था ।काफी प्रयास करने के बाद भी बैंक उसे लोन देने से इंकार कर दिया।
बैंक से लोन ना मिलने पर शनिवार की रात वसीम ने अपनी दो पहिए मोटरसाइकिल के दोनों नंबर प्लेट हटाए और फिर अपने गांव रतिहल्ली से हेडिगोंडा पहुंचा।
इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर बैंक की इमारत के पिछले हिस्से का खिड़की की शीशा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर गए।
हालांकि पुलिस के बयान में यह बात कहा गया कि वह अपने साथ पेट्रोल का केंन भी लेकर गए थे। बैंक में घुसने के बाद उसने चारों ओर छिड़क दिया और उसके बाद लाइटर से आग लगा दी।
वह आग लगाने के बाद बैंक के बगल में नाला में कूद गए और कूदने की आवाज से आसपास रहने वालों की नींद जल्दी खुल गई बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और कागिनेले पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
बैंक के कथनानुसार , ब्रांच में आग लगने से करीब ₹16लाख के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।