America के न्यूयॉर्क के ब्राॅनक्स इलाके में रविवार को भयंकर आग लगने से 19 लोगों को मौके पर जान गंवानी पड़ी ।मृतकों की संख्या में 9 निहाल बच्चे भी शामिल है। अभी भी कम से कम 32 लोग अस्पताल में जख्मी भर्ती है उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आग एक अपार्टमेंट के दूसरे और तीसरे तल पर लगी थी। यह अप्रिय घटना सुबह 11:00 बजे रविवार दिन को बताया गया है।
प्रारंभिक जांच के बाद आग का कारण एक इलेक्ट्रिक हीटर बताया जा रहा है ।हीटर में ही कुछ खराबी हुई और फिर अपार्टमेंट के तीसरे तले पर आग लग गई ।आग की लपटें धीरे-धीरे दूसरे फ्लोर तक पहुंची और पूरी अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर कम से कम 200 फायर बिग्रेड की टीमें पहुंची और फिर बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया ।कई लोग को बचाया भी गया है। लेकिन कई लोग उस आग में बुरी तरह झुलस भी गए हैं।
वहां का मेयर एरिक एडम्स इस आग की घटना से काफी स्तंभ रह गए। इसे बीते सालों की सबसे भीषण आग की घटना मान रहे हैं।
अपार्टमेंट से जिन लोगों का सफल रेस्क्यू हुआ वे सभी खैफजदा करने वाली यादें ताजा कर रहे हैं। एक शख्स ने बताया कि फायर अलार्म बजा था लेकिन उसे लगा कि यह झूठ है ,और वह अपने रूम में ही रहा। लेकिन जब उसके फोन पर नोटिफिकेशन आया तब जाकर वह हरकत में आया। लेकिन आग का धुआं पूरे अपार्टमेंट में फैल चुका था।
बाहर आग का धुआं इतना ज्यादा था बिल्डिंग से नीचे जाना मुमकिन नहीं हुआ।
फिर उस शख्स ने इंतजार करने की बीड़ा उठा ली फिर रेस्क्यू टीम आया तो उसे सुरक्षित बाहर निकाला।
वहां के फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क कमिश्नर डेनियल नीग्रो भी इस घटना से काफी हैरत में पड़ गए।
वे बताते हैं कि इससे पहले उन्हें सन 90 में हैप्पीलैंड सोशल क्लब में भयंकर आग लग गई थी ।तब कुल 87 लोगों ने अपनी जान से हाथ धोया था एक प्रेमिका से बहस करने के बाद गुस्से में शख्स ने उस क्लब को आग के हवाले कर दिया था।