नए साल की शुरुआत में आठवां इनकाउंटर 13, दहशतगर्द मारे जा चुके हैं दहशतगर्दी के पास से हथियार और गोला -बारूद बरामद हुआ है।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हसनपुरा में सुरक्षाबलों ने रविवार को 8 घंटे से अधिक चली जोरदार मुठभेड़ में आधी रात तो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दहशतगर्दी का अभी तक पहचान नहीं हुई है।
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है देर रात होने के कारण इस साल की आठवीं मुठभेड़ है नए साल के पहले सप्ताह में अब तक 13 आतंकी मारे जा चुके हैं जिसमें ज्यादातर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर शामिल है।
पुलिस के अनुसार रविवार को भारतीय सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी हसनपोरा गांव में। इसके तत्पश्चात भारतीय सुरक्षा बलों ने शाम को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी लेना शुरू कर दिया
पुलिस बल के देख दहशतगर्दी में पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी इनकाउंटर की कार्रवाई की।
मौसम खराब होने और अंधेरा होने के कारण सुरक्षाबलों ने गांव से आने जाने के सभी रास्ते को सील कर दिया ।इसी बीच लगभग आधी रात को दो आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे सुरक्षाबलों ने उन्हें मौके पर मार गिराए।
आशंका है कि घटनास्थल पर कुछ और दहशत गर्द मौजूद हो सकते हैं सुरक्षा बल सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस बार से शुरुआत से विशेष तौर पर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिल रही है। इस वर्ष अब तक मारे गए 13 आतंकियों के साथ इसी इलाके में मारे गए हैं।
कुलगाम में इस सप्ताह दूसरी मुठभेड़ है कुलगाम के इलाके में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया गया था। इनके पास से एके के राइफल व पिस्टल बरामद की गई थी। इसके अलावा 5 जनवरी को पुलवामा में जैश -ए के तीन आतंकी मारे गए थे।
आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिल रही इस सफलता का कारण लोगों के बीच आ रही खुफिया इनपुट है। सूचनाओं के कारण सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है ।हाल ही में आईजी कश्मीर विजय कुमार ने स्वीकार किया था कि मजबूत इनपुट के कारण आतंकियों को काफी नुकसान हुआ है हमारे पास आने वाले सूचना में 80 फ़ीसदी मानवीय सूचना होते हैं।