Bihar विधानसभा की सदस्या रश्मि वर्मा ने अपने पद से त्यागपत्र देकर सब लोगों को अचंभा मैं डाल दिया है। क्षेत्रवासी आखिर क्या बजह है इस्तीफा का जानना चाह रहे हैं। वायरल फोटो से लगता है कि कोई निजी कारणों का है जिक्र लेकिन बजह अभी तक स्पष्ट नहीं होने से लोग भ्रमित है।
नरकटियागंज की कद्दावर भाजपा विधायक का रश्मि वर्मा ने विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दी है। उन्होंने बिहार विधान मंडल के अध्यक्ष को संबोधित पत्र में लिखी है कि मैं निजी कारणों से बिहार विधानसभा की सदस्यता को स्वेच्छा से त्यागपत्र दे रही हूं।
उन्होंने यह भी जिक्र की है कि मेरे त्यागपत्र को स्वीकार करने की कृपया करेंगे ।हालांकि निजी कारणों से वे त्यागपत्र दे रही है पत्र में इसका कोई उल्लेख नहीं है निजी कारणों की जानकारी के लिए विधायक से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है तो बे फोन नहीं उठा रही है
पत्र 9 जनवरी 2022 को विधायक के लेटर पेपर पर लिखी गई है इस पत्र को दिखा दे उनकी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है चर्चा है कि कुछ पारिवारिक संपत्ति विवाद की वजह से विधायक व उनके समर्थकों पर हाल के दिनों में कुछ के मुकदमे भी हुए हैं एक व्यक्ति विशेष के दबाव की भी त्यागपत्र देने की चर्चा है।