पूरे देश में बेरोजगारी के आंकड़े पर नजर रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनोमिक (CMIE)ने अपनी रिपोर्ट में हरियाणा में बेरोजगारी दर को चिंताजनक बताया था यह रिपोर्ट दिसंबर महीने में आया था।
बीते दीन इस संबंध में जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम मनोहर लाल खट्टर से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जरूरत पड़ने पर हम आंकड़े जारी करने वाले संस्था यानी सीएमआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
इसके पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएमआई के आंकड़े को भी खारिज कर दिया था।
सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिसंबर महीने के दौरान सबसे अधिक बेरोजगारी की रही है। वहां बेरोजगारी दर 34,1 फीसद रिकॉर्ड की गई थी जो अजीबोगरीब स्थिति पैदा करती है पूरे देश में बेरोजगारी का यह आलम है कि आए दिन बेरोजगारी रोड पर मारे -मारे फिर रहे हैं फिर भी उनके आंकड़े मनोहर लाल खट्टर को चौकाने वाले हैं।