ब्रह्मदेव मंडल के खिलाफ मधेपुरा जिला पुलिस ने शनिवार को एक प्राथमिक दर्ज की है कि वे 11 बार कोविड वैक्सीन लेने का दावा कर रहे हैं।
दरअसल मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के ओरसाईं ग्राम निवासी 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने पूर्व में दावा किया था कि उन्होंने अब तक 11 बार कोरोना वैक्सीन की डोज ली है बढ़ते कोरोवायरस संक्रमण के चलते।
ब्रह्मदेव मंडल पूर्व में डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं उन्होंने यह भी दावा किया था कि वैक्सीन लेने से उन्हें काफी राहत मिलती है और इसलिए वह वैक्सीन का डोज बार-बार ले रहे थे।
इस मामले में उन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी के शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिले के पुरैनी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस संदर्भ में मधेपुरा जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुस सलाम का कहना है अलग अलग ढंग से और अलग अलग पहचान से उन्होंने डोज लेने का दावा किया था। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए पीएचसी वालों ने एहतियातन स्थानीय थाना में शिकायत की ताकि लोगों के बीच यह संदेश जा सके कि ऐसा करना गलत ही गलत है।
यह भी आपको सूचना देना चाहता हूं कि साथ ही जांच समिति भी गठित कर दी गई है। और जांच जारी है हालांकि ऑफलाइन टीकाकरण कैंपों में लोग ऐसी गड़बड़ी कर सकते हैं। इसे रोकने के लिए विभाग ने यह पहल की है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि उन्होंने आठ बार आधार कार्ड और एक बार मोबाइल नंबर टीका लिया और तीन बार मतदाता पहचान पत्र और अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर पर टिका लगवाया एक बार।
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार स्वास्थ विभाग के शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला शनिवार को दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी तो नहीं होगी लेकिन चार्जशीट दाखिल की जाएगी।