पूरे मुल्क हिंदुस्तान में तेजी से बढ़ रहे कातिल कोरोनावायरस के मामले को लेकर सरकार अलर्ट मूड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4:00 बजे कोविड की स्थिति को लेकर एक समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। समीक्षा बैठक के दौरान कोविड के हालातों पर चर्चा और जायजा लेंगे।
बताते चलें कि देश में प्रतिदिन संक्रमित डेढ़ लाख से ज्यादा मिल रहा है और चिंता बढ़ गई है। मौजूदा परिस्थितियों में देश में कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदी तक लगा दी है लेकिन संक्रमण थामने की बजाय बढ़ रहा है यह एक दुखद समाचार है।
प्रधानमंत्री मोदी कि आज शाम 4:00 बजे होने वाले समीक्षा बैठक में देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडपिया, कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गोवा, बीके पाल, गृह सचिव अजय भल्ला,स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आयुष सचिव विवेक राज कॉटेच सचिव राजेश गोखले ,डॉक्टर बलराम भार्गव, डीजी आईसीएमआर ,आर एस शर्मा, सीईओ विजयराघवन भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार भी मौके पर मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटा में 1,59,632 को विद मामला देखने को मिले हैं। इस दौरान 40.863 लोग ठीक हुए हैं और 327 मृत्यु हुई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,90, 611 है जबकि कुल 3, 44 ,53, 603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। पहली और दूसरी खुराक मिलाकर बीते 24 घंटों में 51,58 करोड़ टीकाकरण किया गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में को रोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 20,181 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शुक्रवार को या आंकड़ा 17,335 था। वही पिछले 24 घंटों में दिल्ली में करो ना के साथ मरीजों की मौत हुई हुई है।