भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच खेलने के लिए अपने खिलाड़ियों के साथ केपटाउन पहुंची।
पूर्व में दोनो टीम के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है अब सीरीज का निर्णायक और अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा दोनों टीम में से जो भी टेस्ट जीतेगा वही सीरीज पर कब्जा जमाल लेगी दोनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच काफी रोमांचकारी मैच होने की संभावना है।
भारतीय टीम जोहानेसबर्ग में हारने के बाद अब भारतीय टीम केपटाउन पहुंच गई है ।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया है वीडियो में देख सकते हैं कि केपटाउन में भारतीय टीम का स्वागत केक के साथ किया गया।
टीम का स्वागत अफ्रीकन और भारतीय संगीत के गुनगुनहट से शुरू की गई। वीडियो में दिखाया गया है कि भारतीय टीम को किस तरह बस में बैठा कर जोहानसबर्ग एयरपोर्ट लाया गया ।यहां से चार्टर्ड प्लेन में बैठाकर केपटाउन लाया गया यहां भी टाइट सिक्योरिटी के बीच भारतीय टीम को एयरपोर्ट से बस में बैठाकर केपटाउन होटल में लाया गया।
यदि भारतीय टीम टेस्ट जीतती है तो इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी जो यह एक बहुत बड़ा कीर्तिमान होगा।
इससे पहले भारत दक्षिण अफ्रीका में सात टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें 6 में हार मिली है और एक शिवद्वार रही थी।