बिहार में वही एक तरफ ठंड से लोगों को कपा दिया है और ठिठुरन पैदा कर दिया है लोग ठंड से बेहाल है वहीं दूसरी तरफ सूबे के सियासत मैं जोरदार गर्माहट हुई है।
बिहार एक बार फिर जातिगत जनगणना को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है ।इस बीच राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जदयू की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया तो तेजस्वी यादव ने कुछ ही देर बाद जादयु ऊपर भौंह खड़ा कर लिया। राजद ने खरमास के बाद खेला होने का भी दावा कर दिया है तो इस पूरे प्रकरण को लेकर जीता राम मांझी कि हम पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी है।
एक समाचार पत्र में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बिहार के सियासी दलों के प्रवक्ताओं के साथ पर चर्चा की इस दौरान इन दिनों सूबे की सियासत में चल रहे घमासान के ऊपर प्रवक्ताओं ने अपना -अपना पक्ष रखा हाल ही में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय रंजन तिवारी ने खरमास के बाद सूबे की सियासत में खेला होवे का दावा किया है।
परिचर्चा कार्यक्रम में जब जीतन राम मांझी के पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने राजद को लेकर बड़ा बयान दिया।
हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राजद के दावे खोखले हैं अपने विधायकों को गोलबंद रखने के लिए ऐसे दावे बीच-बीच में किए जाते हैं। उन्हीं उम्मीद जताई है कि राजद की सरकार बनने वाली है हम प्रवक्ता का दावा है कि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में है और एक ही सबसे बड़ा कारण है जो आरजेडी के तरफ से हमेशा खेला होने के दावे बीच-बीच में समय आने पर करते हैं।