राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कातिल कोरोना ने मचाया कोहराम और अब संक्रमण भारतीय संसद भवन तक पहुंच चुका है।
6और 7 जनवरी को भारतीय संसद भवन में काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों अन्य कर्मियों को कोविड टेस्ट हुआ था जिसमें 400 से ज्यादा लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पूरे मुल्क हिंदुस्तान में कातिल कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहे हैं पिछले 24 घंटों में करोड़ा 1,41,86 नए मामले सामने आए हैं नए मामले आने के बाद देशभर में सक्रिय मामले बड़का 4,7 2,169 हो गए हैं।
कोरोना महज एक दिन पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,17 ,100 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक देश में पिछले 11 दिन में कोरोना की दिन- दिन प्रतिदिन दैनिक मामले 21 फीसद तक बढ़ गए हैं वहीं दिल्ली में कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई है।
प्रतिदिन संक्रमण के मामले 3000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या 48178 पर पहुंच गई है।
संक्रमण के मामले में एक बार फिर महाराष्ट्र उच्च स्थान पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण 41.434 केस दर्ज किए गए हैं इस दौरान 13 लोग की मौत भी हुई है यही वजह है कि महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने सख्त पाबंदियों लागू कर दी है।
उधर सरकार ने कहा कि कोई भी प्रतिबंध तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि हम सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि लक्षणों के प्रति सतर्क रहें और सजग रहें जल्द से जल्द मेडिकल सलाह लें।