धनबाद रेल मंडल के पतरातू स्टेशन के पास संबलपुर- जम्मूतवी एक्सप्रेस दुर्घटना हो गई। यह हादसा रात 9:35 के करीब हुई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पतरातू से जैसे ही खुली कि करीब 10 मिनट के भीतर अप लाइन पर खड़ी एक मारुति वैन (कोयला लदा) से टकरा गई इससे मारुति वन डाउन लाइन पर जाकर फंस गई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण ट्रेन भी अप लाइन से डाउन लाइन पर चली गई।
बैन पर सवार चालक ने ट्रेन को आते देख बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। मारुति को जबरन ट्रैक को पार करने के दौरान घटना पोल संख्या 126 /12 के सामने हुई है। दुर्घटना में किसी नुकसान की सूचना नहीं है इधर घटना के बारे में जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारी ने राहत वैन को रवाना किया।
55 मिनट बाद लाइन पर रेल सेवा तत्काल बहाल कर दी गई रेल अधिकारियों के अनुसार 10:18 ट्रेन को वापस आप लाइन पर लाकर धीरे-धीरे रवाना किया गया 10:28 अप दोनों लाइनों को चालू कर दिया गया।