पाकिस्तान के राहत और बचाव अधिकारियों ने कहा है कि मरी और पंजाब प्रांत के आसपास हुई भारी बर्फबारी के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है।
पहाड़ों की रानी के नाम से जाने जाने वाला मरी हिल स्टेशन यहां सर्दियो के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी घूमने के लिए आते हैं।
यहां हुई भारी बर्फबारी से सड़कों पर गाड़ियों का काफिला जाम लग गया और हजारों लोग को ठंडी से मैं सड़क पर ही रात गुजारने को लिए बाध्य होना पड़ा।
अब इस इलाके में सैलानियों को जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरकार ने इस्लामाबाद मरी राष्ट्रीय राजमार्ग को तत्काल बंद कर दिया है। मरी और आसपास के जिलों में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है 15 -20 सालों के बाद पाकिस्तान में इतनी बड़ी तादाद में सैलानी मरी के तरफ गए हैं जिस कारण मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है।
वहां जाने के लिए सारे रास्ते पर पाबंदी लगा दी गई है। अभी भी वहां करीब हजारों गाड़ियां सड़कों पर फंसी है ।हम उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
तत्काल वहां राहत और बचाव कार्य के लिए राशन के समान ले जाने वाले गाड़ियों को ही वही जाने की इजाजत दी गई है।
उन्होंने कहा कि कल शाम तक रास्ते बंद रहेंगे हम पैदल जाने वालों के लिए रास्ते को बंद कर रहे हैं।