भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और विश्व के बेहतरीन दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में मौजूद है ।उन्होंने गुरुवार को अपनी मां सरोज कोहली को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई दी है।
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में हैं ।पीठ दर्द के वजह से जोहान्सबर्ग के वार्डरस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं है ।और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। विराट कोहली गुरुवार को अपनी मां सरोज कोहली को उनके जन्मदिन पर ढेरों बधाइयां भेजी हैं।
दाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली अपनी मां के साथ एक खूबसूरत और बेहतरीन तस्वीर शेयर करते हुए । उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा” हैप्पी बर्थडे मां”
मानो ऐसा प्रतीत होता है कि यह तस्वीर अमृतसर का पवित्र स्वर्ण मंदिर का है। यह तस्वीर उनके फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं। इसे 4 घंटे में उनके फैंस 11000 से अधिक लोगों ने ट्वीट किया है वही डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने इस तस्वीर को प्रसन्न किया है ।यही नहीं फैंस भी उनकी मां को बधाई संदेश दे रहे हैं।
वही टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि कप्तान की स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।
हालांकि उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए यह भी कहा आधिकारिक तौर पर मैं इस से ज्यादा कुछ नहीं बता सकता लेकिन वह निश्चित रूप से बेहतर हो रहे हैं। और मुझे लगता है कि वह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे और भारतीय टीम के कप्तान के रूप में फिर से देखने को फैंस को मिलेगा।