विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में भारत चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर रहा है।
चुनावी राज्य है- Uttar Pradesh, Uttarakhand ,Punjab ,Goa, मणिपुर।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए।
18 करोड 34 लाख मतदाता इन चुनावों में हिस्सा लेंगे।
चुनाव आयोग का कहना है कि कातिल करोना के बीच चुनाव कराना काफी चुनौतीपूर्ण और मुश्किल है। आयोग को कहना है कि सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराना पहली प्राथमिकता है ।कोरोना के बीच चुनाव कराने के लिए नए प्रोटोकोल लागू किए जाएंगे।
चुनाव आयोग को कहना है कि 15 जनवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली ,पदयात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की कोई इजाजत नहीं होगी ।वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार होगा जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीं होगा इस पर भी सख्त कदम उठाया जाएगा।
चुनाव आयोग की बड़ी बात
• चुनावी ड्यूटी में मौजूद सभी लोगों को बूस्टर डोज।
• सभी पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर ,मास्क केमिकल की उचित व्यवस्था होगी।
•2,15 से अधिक पोलिंग स्टेशन या पोलिंग बूथ होंगे।
• पोलिंग स्टेशन पर अधिकतम वोटरों की संख्या 1500से घटाकर 1250 की गई है यह नई व्यवस्था में।
• चुनाव आयोग द्वारा वोटिंग का समय 1 घंटा बढ़ा गया है यह भी नई पहल है।
• 15 जनवरी तक रोड शो पदयात्रा साइकिल रैली तक नहीं।
• विजय जुलूस पर सख्त पाबंदी एवं रोक भी होगी।