दक्षिण चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की दर्दनाक मौत दक्षिण- पश्चिम चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए भयंकर विस्फोट में 16 लोगों की मौत की सूचना है और 10 लोग गंभीर घायल हो गए हैं।
चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा है कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव से हो सकता है विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया है जिससे पीड़ित अंदर फस गए हैं घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है घटना बहुत ही दर्दनाक और मार्मिक है।