राजधानी पटना शहर के पीएमसीएच व एक निजी अस्पताल में 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराया गया।
दो प्रसूतओं का प्रसव पीएमसीएच में व एक को प्राइवेट नर्सिंग होम राजापुल में हुआ। पीएमसीएच में डिलीवरी के बाद दोनों बच्चों को जांच कराया गया तो कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आया । परंतु एक निजी अस्पताल में मां के साथ बच्चा भी पॉजिटिव रिपोर्ट आया।
हालांकि बच्चों को कोविड वार्ड में वने एनआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जबकि डॉक्टरों को मानो तो जच्चा -बच्चा दोनों की हालात ठीक है।
PMCH मैं कोरोना संक्रमित एक गर्भवती की डिलीवरी नॉर्मल बाद दूसरी महिला की डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से किया गया ।लगभग 45 मिनट चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने महिला और उसके नवजात को सुरक्षित बचा लिया।
कोरोना तीसरी लहर के बाद यह पहला मामला था जो पीएमसीएच अस्पताल पहुंचा था हालांकि कोरोना पॉजिटिव पहली गर्भवती महिला नहीं थी।
पूर्व में पीएमसीएच में पहली बार दूसरी लहर में 16 महिलाओं को सुरक्षित प्रसव इससे पहले भी कराया जा चुका है वही जानकारी देते हुए पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने बताया कि दोनों गर्भवती महिला की भर्ती से पहले कोरोना जांच कराया गया था।
संक्रमित के बाद उन्हें अलग से कोविड वार्ड में रखा गया था।
तत्पश्चात ऑपरेशन के लिए अलग से डॉक्टरों की टीम गठित की गई और सुरक्षित तरीके से प्रसव कराया गया दोनों महिला स्वास्थ है।