बेऊर थाना फुलवारी शरीफ के अंतर्गत नाथूपुर गांव के पास पानी भरे पैन से एक 25 वर्षीय युवक की सर कटी लाश मिलने पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गई। इस बीच बेवर थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
पानी भरे पैन में फेंके गए युवक की सिर कटी लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है घंटों बाद युवक की पहचान और उसका कटा सिर नहीं मिल पा रहा था तो डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
वहीं इसी बीच पारसा थाना के रहीम पुर निवासी विजय प्रसाद के बेटे नीरज कुमार के 3 दिनों से लापता होने की खबर पुलिस को मिली तो परिजनों को खबर किया गया। मौके पर पहुंचे नीरज के परिजनों ने उसके पैर में कटे का निशान देखकर उसकी पहचान नीरज के रूप में की गई।
घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया ।रोते बिलखते परिजन शव के पास ही बिलाप करने लगे हालांकि जिस तरह गला काटकर और नंग धडंग फेंका हुआ शव बरामद हुआ है उससे पुलिस प्रेम प्रसंग सहित अन्य सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए भी तहकीकात में जुट गई है।
पुलिस टीम मृतक के सीर की तलाश में जुटी हुई है पुलिस की पहली प्राथमिकता मृतक के सिर की तलाश करनी है उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि रात के समय हत्या कर सिर को कहीं दूसरे जगह फेंक दिया गया है मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है