भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से कंगना रनौत ने बताया’ शर्मनाक’ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी भड़के।
1 दिन पूर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रा के दौरान काफिले को पंजाब में किसान प्रदर्शनकारियों के द्वारा रोके जाने पर अब अभिनेत्री और पूर्व में आजादी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले युवा और हॉट गर्ल कंगना रनौत रिएक्शन सामने आया है।
हॉट गर्ल कंगना रनौत ने गुरुवार को social media पर एक शेयर पोस्ट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सुरक्षा चूक पर प्रतिक्रिया देते हुए कही कि इसे शर्मनाक और’ लोकतंत्र पर जोरदार हमला ‘बताया।
उन्होंने कहीं की पंजाब राज्य आतंकी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है। प्रधानमंत्री पर हमला का मतलब हर भारतीय पर हमला है।
Hot girl Kangana Ranaut ने शेयर पोस्ट कर लिखा पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है। माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता है। 140 करोड़ की जन जन की आवाज है और प्रतिनिधि भी। यह हमला हमारे लोकतंत्र पर है।
उन्होंने आगे कहीं की पंजाब आतंकी गतिविधियों के लिए एक बहुत बड़ा जगह बनता जा रहा है ।अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका तो देश को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
कंगना के अलावा महान कॉमेडियन कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर कर पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है।
कॉमेडियन कलाकार ने कहा कि याद रखना पूरे जंगल में सन्नाटा छा जाता है ।जब उस जंगल का शेर अंदर से घायल हो जाता है ।अरे कांग्रेसियों तुम मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते क्योंकि मोदी जी के ऊपर आशीर्वाद है गुरु का। गुरु नानक देव का ।बाबा विश्वनाथ का। बाबा केदारनाथ का बाबा महाकाल का।
राजू श्रीवास्तव कहते हैं शेर के साथ छल कर सकते हो मुकाबला नहीं ये पाक परस्त अफीमचो मुख्यमंत्री है छाप चवन्नी••• चन्नी।