आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्रालय का कहना है कि सुरक्षा में चूक के कारण और पंजाब की कांग्रेस सरकार के असहयोग के चलते पीएम रैली में नहीं जा सके।
इस रैली में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पहुंचे थे। पीएम मोदी को नहीं पहुंचने की स्थिति में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ही रैली को मंच से संबोधित किया।
मुख्यमंत्री जन जी श्री चन्नी पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं
कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने टि्वटर हैंडल में लिखा है यह पंजाब की कानून व्यवस्था की पूरी तरह से नाकामी है ।खासकर के मुख्यमंत्री और पंजाब के गृह मंत्री की नाकामी है जब आप देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षित रास्ता नहीं दे सकते हैं वह भी वहां जहां से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान की सीमा लगती है ।सत्ता में बने रहना का आपका कोई अधिकार नहीं है आपको सत्ता छोड़ देनी चाहिए