नए साल के आगमन होते ही कातिल कोरोना संक्रमण ने कहर ढाना शुरू कर दी नई दिल्ली में।
पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में10,670 नए मामले की पुष्टि हुई है।
जिसमें 10 कोरोनावायरस संक्रमित मरने की सूचना भी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है कि बुधवार को कोविड-19 के कारण से 10 संक्रमित की मौत की पुष्टि भी हुई है। मंगलवार को सिर्फ तीन संक्रमित की जान गई थी।
अधिकारियों की तरफ से जो स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया जाता है उसमें 1 जनवरी और 2 जनवरी और 3 जनवरी को एक एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली में पिछले साल सितंबर में 5 अक्टूबर मैं 4 नवंबर में 7 और दिसंबर में 9 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक है 3 जनवरी को 140 नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि 4 जनवरी को 222 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया पिछले साल मई के अंत में इतनी संख्या में लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर की सुगबुगाहट हो गई है। और शहर में बुधवार को 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण दर 10% पर पहुंच सकती है स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार से भी कोरोना वायरस रोगियों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज रही है ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि देश में वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप फैल रहा है या नहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक सामान्य कवायद है। अब हमें पता है कि देश में ओमीक्रोन फैल चुका है इसलिए केवल 300 से 400 नमूने का ही जिनोम सीक्वेंसिंग किया जा रहा है ।सरकार के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।