भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तराखंड समेत 22 प्रदेशों में सामान्य ,पांच में सामान्य से अधिक ,नौ में कम व एक में अधिक काम बारिश हुई है मणिपुर इकलौता राज्य रहा है जहां “से 60 फीसद कम बारिश हुई है ।
सबसे अधिक बारिश तेलंगना में हुई है जहां औसतन 39अधिक बरसात हुई है।
जी बी पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम वैज्ञानिक डॉ आर के सिंह ने बताया कि मानसून की विदाई में इस बार देर हो रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है इसके प्रभाव से शनिवार व रविवार को कुमाऊं के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है ।